प्रिंसेज़ लतीफ़ाः दुबई के शासक की बेटी जो ग़ायब हो गई
प्रिंसेज़ लतीफ़ाः दुबई के शासक की बेटी जो ग़ायब हो गई





प्रिंसेज़ लतीफ़ा के असाधारण रूप से किए गए अपहरण और खुफ़िया तौर पर उन्हें हिरासत में रखे जाने से जुड़ी हुई कुछ चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं.
टीना जोहैनेन की कई महीनों से अपनी दोस्त से बात नहीं हुई है. प्रिंसेज़ लतीफ़ा को देश से भागने की दुस्साहसिक कोशिश के बाद पकड़कर दुबई में क़ैद कर रखा गया था.
हालांकि, वे एक छिपाकर रखे गए फोन के ज़रिए अपनी दोस्त के संपर्क में कुछ वक्त तक रहीं. लेकिन, अचानक उनका संपर्क टूट गया.
जब टीना आख़िरी बार लतीफ़ा से मिली थीं तो उन्होंने याट पर लेटे-लेटे सितारों को देखा था और हिंद महासागर की यात्रा की थी.