इमरान ख़ान की पार्टी के सांसद आमिर लियाक़त ने हिंदू समुदाय से क्यों माँगी माफ़ी?
इमरान ख़ान की पार्टी के सांसद आमिर लियाक़त ने हिंदू समुदाय से क्यों माँगी माफ़ी?





इमरान ख़ान की पार्टी के सांसद आमिर लियाक़त ने हिंदू समुदाय से क्यों माँगी माफ़ी?
पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी 'पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़' (पीटीआई) के नेशनल असेंबली के सदस्य और प्रसिद्ध टीवी एंकर आमिर लियाक़त ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक हिंदू देवी की तस्वीर पोस्ट की थी. इस ट्वीट को उन्होंने हिंदू समुदाय से माफ़ी मांगते हुए डिलीट कर दिया है.
आमिर लियाक़त हुसैन ने इस तस्वीर का इस्तेमाल मरियम नवाज़ की आलोचना करने के लिए किया था.
आमिर लियाक़त ने, ज़ाहिरी तौर पर हिंदू देवी 'काली' की तस्वीर 'पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़)' की उपाध्यक्ष मरियम नवाज़ के टीवी में चल रहे बयान के फोटो के साथ, हैशटैग 'दूसरा रूप' लिख कर ट्विटर पर पोस्ट की थी.