हज़ारा शिया समुदाय ने शवों को दफ़्न किया तभी पहुँचे इमरान ख़ान - पाकिस्तान के उर्दू अख़बारों की समीक्षा
हज़ारा शिया समुदाय ने शवों को दफ़्न किया तभी पहुँचे इमरान ख़ान - पाकिस्तान के उर्दू अख़बारों की समीक्षा





हज़ारा शिया समुदाय ने शवों को दफ़्न किया तभी पहुँचे इमरान ख़ान - पाकिस्तान के उर्दू अख़बारों की समीक्षा
पाकिस्तान से छपने वाले उर्दू अख़बारों में इस हफ़्ते बलूचिस्तान में हज़ारा शिया बिरादरी पर हुआ चरमपंथी हमला सबसे ज़्यादा सुर्ख़ियों में रहा.
इसके अलावा सरकार और विपक्ष का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप, ईश निंदा के आरोप में तीन लोगों को मौत की सज़ा से जुड़ी ख़बरें भी अख़बारों में छाईं रहीं.
लेकिन सबसे पहले बात बलूचिस्तान में हुए चरमपंथी हमले की.पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा से क़रीब 100 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित बोलान ज़िले के मछ इलाक़े में पिछले शनिवार-रविवार (2-3 जनवरी) की दरमियानी रात को कोयले की खदान में काम करने वाले कम से कम 11 खनिकों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी.