फ़ेसबुक-गूगल मामले में क्या भारत भी चलेगा ऑस्ट्रेलिया की राह
फ़ेसबुक-गूगल मामले में क्या भारत भी चलेगा ऑस्ट्रेलिया की राह





फ़ेसबुक-गूगल मामले में क्या भारत भी चलेगा ऑस्ट्रेलिया की राह
ऑस्ट्रेलियाई ने दुनिया में पहली बार एक ऐसा क़ानून पास कर दिया है जिसके बाद गूगल और फ़ेसबुक को अपने प्लेटफ़ॉर्म पर ख़बरों को पेश करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे.
जानकारों का कहना है कि इसके नतीजे दुनियाभर पर पड़ सकते हैं.
मौजूदा दौर में दुनिया में अधिकतर लोग ख़बरें और विश्लेषण सोशल मीडिया के माध्यम से हासिल करते हैं. 2.80 अरब यूज़र के साथ फ़ेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी और शक्तिशाली टेक कंपनी है. पिछले महीने के ताज़ा आँकड़ों के मुताबिक़ भारत में इसके सबसे अधिक 32 करोड़ यूज़र्स हैं. दूसरे नंबर पर अमेरिका है, जहाँ इसके 19 करोड़ यूज़र्स हैं.